You are here
Home > MP > टीमकगढ़ में लोकायुक्त की कार्यवाई, रोजगार सहायक सात हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

टीमकगढ़ में लोकायुक्त की कार्यवाई, रोजगार सहायक सात हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया

टीकमगढ़। सागर लोकायुक्त टीम ने लिधौरा तहसील के पलेरा जनपद की पंचायत पहाडी बुजुर्ग पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक को सात हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपित रोजगार सहायक ने पीएम आवास योजना की किश्त जारी करने के एवज में फरियादी से सात हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया।

लोकायुक्त डीएसपी राजेश खेड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी रविंद्र अहिरवार ने लोकायुक्त टीम से मामले की शिकायत की थी। शिकायत में बताया गया कि ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा द्वारा आवास योजना के तहत तीसरी किस्त डालने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर लोकायुक्त टीम ने गोपनीय तरीके से जांच की गई। हितग्राही और रोजगार सहायक के बीच फोन पर हुई बातचीत को टेप किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर लोकायुक्त पुलिस ने मंगलवार को आरोपित को ट्रैप करने की योजना बनाई। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हितग्राही संतोष कुशवाहा रिश्वत के 7 हजार रुपए लेकर रोजगार सहायक संतोष कुशवाहा के पहाड़ी बुजुर्ग गांव स्थित मकान पर पहुंचा और रोजगार सहायक को सात हजार रुपये दिए। जैसे ही आरोपित ने पैसे अपनी जेब में रखे वैसे ही लोकायुक्त टीम वहां पहुंच गई और तत्काल ही आरोपित ग्राम रोजगार सहायक को रंगे हाथों पकड़ लिया।

आरोपित के विरुद्ध लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच में लिया है। फिलहाल टीम मौके पर ही मौजूद है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान डीएसपी राजेश खेड़े, निरीक्षक बीएम द्विवेदी, निरीक्षक केपीएस वेन, आरक्षक आशुतोष व्यास, संजीव अग्निहोत्री, नीलेश पांडे, शफीक खान शामिल थे।

Top