You are here
Home > Entertainment > अभिनेत्री गीता बसरा ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेत्री गीता बसरा ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी

गीता बसरा (Geeta Basra) ने कहा कि इस चीज से मुझे फर्क नहीं पड़ता है, मैं इस बारे में नहीं सोचती हूं, ये नेगेटिविटी का हिस्सा है. दुख तो होता है क्योंकि हम सिर्फ गेम इंजॉय करने और सपोर्ट करने जाते हैं लेकिन ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.

सोशल मीडिया वो प्लैटफॉर्म जहां किसी को भी बड़े आसानी से टारगेट करके ट्रोल कर दिया जाता है. ऐसा ही कुछ स्टार क्रिकेटर्स की पत्नियों के साथ होता है. मैदान में खेलते टीम है और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग उनकी पत्नियों की होती है. हाल ही में स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) की वाइफ गीता बसरा (Geeta Basra) ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

हरभजन सिंह गेम में जब-जब परफॉर्म नहीं कर पाते ट्रोलर्स ने निशाने पर गीता बसरा आ जाती. सोशल मीडिया पर जमकर उन्हें ट्रोल किया जाता है. गीता बसरा ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा कि क्रिकेटर्स की पत्नियां सॉफ्ट टारगेट होती हैं.

गीता ने बताया कि खेल के प्रशंसकों को बहाने या बलि का बकरा बनाने की जरूरत होती है.  उनके लिए क्रिकेटर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स आसान टार्गेट होती हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्‍हें टार्गेट करते हैं और कहते हैं कि यह सब उन्‍हीं की वजह से हुआ है, वे बुरी औरते हैं लेकिन जब कोई अच्‍छा परफॉर्म करता है तो वे कुछ नहीं कहते हैं.

गीता बसरा ने कहा कि पॉजिटिव रहने से ज्यादा आसान नेगेटिव होना है. लोग आसानी से नेगेटिव जोन में जा सकते हैं और किसी की आलोचना कर सकते हैं, किसी को कसूरवार ठहरा सकते हैं और उन्हें गालियां दे सकते हैं. हम पत्नियां ना तो अपने क्रिकेटर हसबेंड के साथ खेलती हैं और ना ही हम टीम का हिस्सा हैं या उनके साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं. 

उन्होंने कहा कि इस चीज से मुझे फर्क नहीं पड़ता है, मैं इस बारे में नहीं सोचती हूं, ये नेगेटिविटी का हिस्सा है. दुख तो होता है क्योंकि हम सिर्फ गेम इंजॉय करने और सपोर्ट करने जाते हैं लेकिन ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए.

गीता और हरभजन की 2015 में शादी हुई थी और वे एक बेटी के पैरंट्स हैं.  हरभजन के साथ शादी रचाने से पहले गीता बसरा कुछ फिल्मों में नजर आई थीं. उन्होंने इमरान हाशमी के साथ साल 2006 में फिल्म दिल दिया है से डेब्यू किया था. इस फिल्म के बाद वे हाशमी के साथ ही अगले साल फिल्म द ट्रेन में नजर आई थीं.

Leave a Reply

Top