You are here
Home > Sports > नहीं रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब

नहीं रहे अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज नजीब

अफगानिस्तान से एक दुखद खबर सामने आई है। अफगानिस्तान टीम के सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई ने दुनिया को अलविदा कहा है। दरअसल हादसे के बाद आज उपचार के दौरान ताराकई जिंदगी की जंग हार गए।

जानकारी के अनुसार ताराकई शुक्रवार को पूर्वी ननगारहर में किराना स्टोर से निकल कर पैदल सड़क पार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कार ने उसे अपनी चपेट में लिया। हादसे में 29 वर्षीय नजीब ताराकई को गंभीर चोटें आई थी। आईसीयू में उनका उपचार चल रहा था।

वहीं आज उपचार के दौरान नजीब ताराकई ने दुनिया को अलविदा कह दिया। ताराकई के निधन की खबर फैलते ही क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने गहरा दुख जताया है। क्रिकेट बोर्ड ने इस बड़े नुकसान पर दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, “एसीबी और क्रिकेट प्रेमी देश अफगानिस्तान ने अपने आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाज और बहुत ही उम्दा इंसान नजीब ताराकई (29) को खो दिया है और शोकाकुल है, एक दुखद ट्रैफिक दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। हम सब स्तब्ध हैं! अल्लाह उस पर अपनी कृपा बरसाएं।”

Leave a Reply

Top