You are here
Home > Politics > नाम बदलने के बाद इलाक़ों के रहवासियों के घर–घर जाकर उनके दस्तावेज भी सही करवाए सरकार : अब्बास हफ़ीज़

नाम बदलने के बाद इलाक़ों के रहवासियों के घर–घर जाकर उनके दस्तावेज भी सही करवाए सरकार : अब्बास हफ़ीज़

भोपाल। इलाक़ों के नाम बदलने की राजनीति करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफ़ीज़ ने कहा है कि राज्य सरकार जिस भी इलाक़े का नाम बदले, उस क्षेत्र के रहवासियों के दस्तावेज़ों को भी अपने खर्च पर एक तय समय सीमा में सही करवाए।


अब्बास हफ़ीज़ का कहना है कि जिस भी क्षेत्र के नाम बदले जाते हैं, वहाँ के रहवासियों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसमें सबसे बड़ी समस्या होती है उनके दस्तावेज़ों में पते को संशोधित करवाना, ऐसे में रहवासियों का पैसा और समय दोनों बर्बाद होता है, इस स्थिति में भाजपा की सरकार जनता को पहले वचन दे कि नाम परिवर्तित होने के तुरंत बाद सरकार कैम्प लगा के प्रत्येक व्यक्ति के सारे दस्तावेज भी संशोधित करवाएगी।


श्री हफ़ीज़ का कहना है कि दस्तावेज़ों में स्थायी पता सबसे महत्वपूर्ण होता है और पास्पोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, परिचय पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि में संशोधन किए जाने के लिए सरकार क्या कदम उठाएगी, यह स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा अपनी कोरी, हवा हवाई राजनीति चमकाने के लिए जनता का समय और पैसा बर्बाद करना अनुचित है? सब्र करो शिवराज, प्रदेश की जनता सब जान चुकी है।

Top