You are here
Home > MP > झाबुआ एसपी के बाद अब कलेक्टर भी हटाए गए

झाबुआ एसपी के बाद अब कलेक्टर भी हटाए गए

भोपाल। पॉलीटेक्निक छात्रों से अभद्रता के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को झाबुआ एसपी को हटाने और उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिये थे। इसके बाद अब शिकायतों के आधार पर झाबुआ कलेक्टर को भी हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार सुबह इसके आदेश जारी किए।

सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान झाबुआ जिले के दौरे पर थे। वहां लोगों ने मुख्यमंत्री से सरकारी योजनाओं में देरी, रिश्वतखोरी सहित तमाम शिकायतें की थीं। इसके बाद सीएम ने मंगलवार सुबह कलेक्टर सोमेश मिश्रा को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। फिलहाल नए कलेक्टर की पदस्थापना का आदेश जारी नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि इसके एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने झाबुआ जिले के एसपी अरविंद तिवारी को सस्पेंड कर दिया था। दरअसल, एसपी ने रविवार रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर डीजीपी को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए थे। प्रारंभिक जांच के बाद एसपी को सस्पेंड भी कर दिया गया था।

Top