You are here
Home > Politics > यूपी चुनाव के बाद मायावती ने किया टीवी मीडिया को बायकाट करने का ऐलान, यह है वजह

यूपी चुनाव के बाद मायावती ने किया टीवी मीडिया को बायकाट करने का ऐलान, यह है वजह

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मायावती की पार्टी बीएसपी का सूपड़ा साफ हो गया है। चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद मायावती ने अब बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। शनिवार सुबह उन्होंने ट्वीट कर टीवी मीडिया को बायकाट करने का ऐलान किया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट थ्रेड में लिखा है कि, ‘यूपी विधानसभा आमचुनाव के दौरान मीडिया द्वारा अपने आक़ाओं के दिशा-निर्देशन में जो जातिवादी द्वेषपूर्ण व घृणित रवैया अपनाकर अम्बेडकरवादी बीएसपी मूवमेन्ट को नुकसान पहुंचाने का काम किया गया है वह किसी से भी छिपा नहीं है। इस हालत में पार्टी प्रवक्ताओं को भी नई जिम्मेदारी दी जाएगी। इसलिए पार्टी के सभी प्रवक्ता सुधीन्द्र भदौरिया, धर्मवीर चौधरी, डा. एम एच खान, फैजान खान व सीमा कुशवाहा अब टीवी डिबेट आदि कार्यक्रमों में शामिल नहीं होंगे।’

इससे पहले चुनाव परिणाम आने के बाद मायावती ने कहा था, ‘यूपी चुनाव परिणाम बसपा की उम्मीदों के विपरीत है। हमें इससे निराश नहीं होना चाहिए।।इसके बजाय, हमें इससे सीखना चाहिए, आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और अपने पार्टी आंदोलन को आगे बढ़ाना चाहिए और सत्ता में वापस आना चाहिए।’ बसपा सुप्रीमो ने आरोप लगाया कि बसपा के खिलाफ नकारात्मक अभियान ने जनता को गुमराह किया।

Leave a Reply

Top