You are here
Home > News > सिंधिया के निज सचिव पाराशर के खिलाफ टिकट दिलवाने के एवज में वसूले रूपयों, कांग्रेस ने की आई.जी. शिकायत

सिंधिया के निज सचिव पाराशर के खिलाफ टिकट दिलवाने के एवज में वसूले रूपयों, कांग्रेस ने की आई.जी. शिकायत

प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी (ग्वालियर-चम्बल संभाग) के.के. मिश्रा ने आज ग्वालियर रेंज के आई.जी. श्री मनेाज शर्मा को, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर उनके निज सचिव पुरूषोत्तम पाराशर द्वारा सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक व भांडेर उपचुनाव निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के बतौर चुनाव लड़ रही श्रीमति रक्षा सिरोनिया के पति संतराम सिरोनिया से वर्ष 2018 में संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान टिकट के एवज में 1 करोड़ रूपये मांगे जाने व अपने साले के माध्यम से 25 लाख रूपये ले भी लिये जाने से संदर्भित 6.33 मिनट की वीडियो के साथ पत्र सौंपकर अनुरोध किया है कि वे कांग्रेस द्वारा सार्वजनिक किये गये आधिकारिक वीडियो एवं उससे संबंधित सामने आये नामों की सायबर सेल से जांच एवं संबंधितो के बयान दर्ज करवाकर दोषियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने हेतु निर्देश जारी करे।
मिश्रा ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर राजनैतिक सुचिता और आर्थिक भ्रष्टाचार से संबद्ध है। लिहाजा, ऐसे मामलों में कोताही बरतना भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दिये जाने के ही समान होगा। मिश्रा ने पुनः दोहराया है कि कांग्रेस के वरिष्ठतम नेता व पूर्व मंत्री श्री गोविंदसिंह से रक्षा सिरोनिया के पति इस वीडियो में सार्वजनिक रूप से कह रहे है कि पाराशर ने सिंधिया के कहने पर उनसे टिकट के एवज में 1 करोड़ रूपयों की मांग की है,नहीं दिये जाने पर किसी कमलापत को टिकट दिये जाने को भी कहा! यहीं नहीं संतराम ने पाराशर के साले अनूप दांतरे को उनके कहने पर 25 लाख रूपये की डिलिवरी भी कर दी थी। यह बात संतराम ने डॉ. गोविंदसिंह के अतिरिक्त सेंवडा से कांग्रेस के निर्वाचित मौजूदा विधायक श्री घनश्याम सिंह को भी बताई है। चर्चा में किसी दत्तीगांव का भी जिक्र आया है, जिसमें उन्होंने भी संतराम को यह कहा है कि महाराज सिंधिया ही कह रहे है कि पैसे जमा कराईये!
उन्होंने कहा कि इस प्रकरण के पहले भी विगत विधानसभा चुनाव (2018) में टिकट को लेकर इस चुनाव में अशोक नगर (गुना) से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रही श्रीमति आशा दोहरे की सासु मां श्रीमति अनिता जैन से भी पाराशर द्वारा टिकट के एवज में 50 लाख रूपयों के लेनदेन का ऑडियो सार्वजनिक हुआ था, जिसकी शिकायत गत जून, 2020 कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने तत्कालीन ए.डी.जी. श्री राजाबाबू सिंह को की थी, किंतु उसकी विवेचना भी अभी नहीं हुई है। लिहाजा, आई.जी. ग्वालियर से कांग्रेस का आग्रह है कि इन दोनों ही ऑडियो और वीडियो की सायबर सेल से जांच व इनमें सामने आये उल्लेखित नामों के बयान दर्ज करवाकर दोषियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज किये जाने हेतु निर्देश प्रदान करे।
संलग्न- पूर्व में जारी किया गया वीडियो

Leave a Reply

Top