You are here
Home > business > एयरटेल ने शिमला में 5जी प्लस सर्विस लांच की

एयरटेल ने शिमला में 5जी प्लस सर्विस लांच की

नई दिल्ली। निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने एक और शहर शिमला में 5जी प्लस सर्विस लॉन्च कर दी है। इसके साथ ही एयरटेल की 5जी सर्विस देश के 14 शहरों में उपलब्ध हो गई है।

भारती एयरटेल ने सोमवार को जारी एक बयान में बताया कि इसके लिए सिम बदलने की जरूरत नहीं होगी। एयरटेल के मौजूदा 4जी सिम 5जी सर्विस उपलब्ध कराने में सक्षम है। कंपनी ने कहा कि वह आने वाले समय में पूरे शहर में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी। फिलहाल 5जी सर्विस मॉल रोड, संजोली, ढली, भट्टा कुफर, रिज और संजोली हेलीपैड क्षेत्र और कुछ अन्य चुनिंदा स्थानों पर चालू है।

कंपनी के मुताबिक उपभोक्ताओं के लिए 5जी प्लस सर्विस चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में उपलब्ध होगी। इसके लिए नेटवर्क का निर्माण करना जारी है। कंपनी ने कहा है कि 5जी प्लस सर्विस तेज स्पीड, बेहतर आवाज के अनुभव प्रदान करने का वादा करती है, जो सभी 5जी स्मार्टफोन पर काम करेगी। एयरटेल की 5जी प्लस सर्विस दिल्ली, मुंबई, गुरुग्राम, गुवाहाटी, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में पहले ही शुरू हो चुकी है।

Top