You are here
Home > business > नये साल में 1.7 फीसदी महंगी हो जाएंगी ऑडी कंपनी की लग्जरी कारें

नये साल में 1.7 फीसदी महंगी हो जाएंगी ऑडी कंपनी की लग्जरी कारें

नई दिल्ली। मारुति के बाद जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने भी अगले महीने से अपने भारतीय मॉडलों के दाम में 1.7 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी।कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि उत्पादन लागत और परिचालन खर्च में बढ़ोतरी के चलते ऑडी वाहनों की कीमतों में इजाफा करेगी।

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि कंपनी की व्यवसायिक रणनीति मॉडल लाभ और स्थिरता बनाए रखने पर टिकी है।ढिल्लन ने कहा कि उत्पादन और परिचालन लागत बढ़ने के कारण वाहनों के दाम में वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि ऑडी के विभिन्न मॉडल के लिए नई मूल्य सीमा कंपनी की बाजार में स्थिति बनाए रखने के साथ-साथ डीलरों की भागीदारी, दोनों के सतत विकास को सुनिश्चित करती है।इससे पहले देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया और टाटा मोटर्स ने भी जनवरी महीने से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा की है।

Top