You are here
Home > MP > बड़ा तालाब का पानी हुआ कम, बारिश न होने से परेशान भोपाल

बड़ा तालाब का पानी हुआ कम, बारिश न होने से परेशान भोपाल

भोपाल- MP में बारिश नहीं होने से नदियां सूखी पड़ी है तो डैम-तालाबों का जलस्तर बढ़ने की बजाय घट रहा है। भोपाल की ही बात करें तो करीब 25 लाख आबादी की प्यास बुझाने का जिम्मा जिन 3 जलस्रोतों पर है, उनमें पानी तेजी से घट रहा है। बड़ा तालाब में 25 दिन के भीतर आधा फीट पानी कम हो चुका है। पिछले साल इसी अवधि में तालाब में 4 फीट पानी आ चुका था, जबकि 22 अगस्त को लबालब भर गया था। कोलार, केरवा व कलियासोत डैम में भी अच्छा पानी आया था। इस बार न के बराबर आमद हुई है। जानकारों की मानें तो सावन के पहले जलस्रोत 30% तक भर जाते हैं। अबकी बार ऐसा नहीं हुआ।

जून में मानसून की जिस रफ्तार से आमद हुई थी, उससे लग रहा था कि अबकी बार शुरुआती दिनों में ही पूरे मध्यप्रदेश के जलस्रोतों में अच्छा खासा पानी जमा हो जाएगा, लेकिन लंबी खेंच ने विकट स्थिति पैदा कर दी है। MP के कई जिलों में दोबारा बोवनी की स्थिति बन गई है। वहीं डैम-तालाबों में भी बढ़ने की बजाय जलस्तर तेजी से घट रहा है।

सीहोर जिले के कोलार डैम में जरूर 1 फीट पानी की बढ़ोतरी हुई है। वजह डैम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश होना है। केरवा एवं कलियासोत डैम में मामूली बढ़त हुई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 8 साल में पहली बार ऐसी स्थिति बनी, जब मानसून की आमद के डेढ़ महीने बाद भी डैम-तालाबों में पानी बढ़ने की बजाय घट रहा है, या फिर कम बढ़ोतरी हुई। बता दें कि इंदौर-जबलपुर समेत मध्य प्रदेश के 33 जिले ऐसे हैं, जो रेड जोन में है। भोपाल में जरूर सामान्य बारिश 306 मिमी की तुलना में 317 मिमी बारिश हुई है।

ये है डैम-तालाबों की स्थिति
कोलार डैम : इसका कुल लेवल 1561.40 फीट है। 19 जून को जलस्तर 1479 फीट था, जो 19 जुलाई तक 1480 फीट हो गया। यानि सिर्फ 1 फीट की बढ़ोतरी हुई। कम पानी आने की वजह बारिश नहीं होना है। वहीं कोलार डैम से भोपाल के करीब 50% हिस्से में जलप्रदाय किया जाता है।

केरवा डैम : इसका लेवल 1673 फीट है। 5 जुलाई तक की स्थिति में इसमें 1651 फीट पानी जमा था। 15 दिन में जलस्तर 0.25 फीट कम हुआ है। इस डैम से भी जलप्रदाय किया जाता है।

कलियासोत डैम : डैम का लेवल 1659 फीट है। वर्तमान में 1644 फीट पानी भरा है। 15 दिन के भीतर डैम के जलस्तर में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

बड़ा तालाब में आधा फीट पानी घटा
बड़ा तालाब में 25 जून की स्थिति में वॉटर लेवल 1660.30 फीट पानी था, जबकि 20 जुलाई की सुबह तक वॉटर लेवल 1659.85 फीट दर्ज किया गया है। यानि आधा फीट पानी कम हो गया। नगर निगम में बड़ा तालाब प्रभारी एमएल पंवार ने बताया कि तालाब का केचमेंट एरिया 365 वर्ग किमी है। इसमें से 225 वर्ग किमी कोलांस नदी से भरता है। इसलिए जब भी सीहोर जिले में अच्छी बारिश होती है तो कोलांस नदी में पानी आता है, जो बड़ा तालाब में पहुंचता है। जुलाई में तेज बारिश नहीं हुई है। इसलिए नदी में पानी नहीं आया। दूसरी ओर तालाब से शहर में जलप्रदाय भी किया जाता है। इस कारण भी वॉटर लेवल कम हो गया है।

Leave a Reply

Top