You are here
Home > Politics > कमलनाथ का तंज, चुनाव से पूर्व सरकार को आ रही नशामुक्ति की याद

कमलनाथ का तंज, चुनाव से पूर्व सरकार को आ रही नशामुक्ति की याद

भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्ति अभियान पर तंज कसा है। उन्होंने निशाना साधते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार तो खुद सत्ता के नशे में हैं और 11 महीने और रहेंगे, धीरे धीरे खत्म होगा इनका नशा। चुनाव के पूर्व इनको नशा याद आ रहा है। कमलनाथ ने शराबबंदी को लेकर प्रदेश में जारी सियासत पर कहा कि हमारी सरकार बनेगी तो युवाओं को शराब के नशे से बचाने के लिये कमेटी बनाएंगे।

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कहा कि सब अपनी- अपनी बात रखेंगे। शराब बंदी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा नेता चुनाव के समय शराब बंदी की मांग करते हैं बल्कि ये खुद सत्ता के नशे में हैं।इस दौरान कमलनाथ ने एक बार फिर सत्ता में वापसी की बात दोहराते हुए कहा कि हमारी सरकार निश्चित तौर पर आ रही है, हम कर्जमाफी की अगली किश्त जारी करेंगे, किसानों को उचित समय पर मुआवजा देंगे, आज किसान परेशान हैं, फसल का मुआवजा नहीं मिल रहा। श्रीलंका में सीता माता मंदिर बनाने के सवाल पर कहा कि उसको लेकर भी हमने बैठक की थी, स्थान तय किया था, योजना बनायी थी। हमारी सरकार बनी तो जितने भी काम अधूरे थे उन्हें हम पूरा करेंगे, श्रीलंका में सीता माता मन्दिर निर्माण, किसान कर्ज माफी जैसे काम करेंगे। किसानों को मुआवजा देंगे, उनकी फसल बर्बाद हो चुकी है। आज कोई सर्वे करने नहीं जा रहा है। यह किसानों की फसल का नहीं बल्कि उनके भविष्य का नुकसान है। कारम डैम के फूटने से किसानों की जमीन खेती लायक नहीं बची है। वहीं कांग्रेस के विधायकों पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी बना रहे हैं, उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे निर्णय लेंगे और उस रिपोर्ट को अनुशासन समिति को सौपेंगे।

महाकाल लोक की नींव हमने रखी

महाकाल लोक लोकार्पण के सवाल पर कहा कि भाजपा हर चीज को इवेंट बनाती है, यह एक शासकीय कार्यक्रम है। इसकी नींव हमने रखी थी, भाजपा सिर्फ श्रेय लेने का काम करती है। यह तो फ़ाइलों में प्रमाण के रूप में मौजूद है। पता नहीं अब कब किसान कर्ज माफ़ी का श्रेय लेगी..? लेकिन जनता बहुत समझदार है। जनता को गुमराह करने के लिये यह कभी प्रधानमंत्री को बुला रहे हैं, धार्मिक आयोजन कर रहे है। बाबा महाकाल के लिए किया गया मेरा काम रिकॉर्ड पर है, हमने तो कर्ज माफी की भी की, हो सकता है कि जिस तरीके से कर्ज माफी की बात इन्होंने मानी है कल को बाबा महाकाल के लिए किए गए काम को भी मान लेंगे।

नेताजी को दी श्रद्धांजलि

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख जताते हुए कमलनाथ ने कहा कि मैं श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। मुलायम यादव से मेरे बहुत पुराने और निकट सम्बन्ध थे। मुलायम यादव सिर्फ राजनीतिक व्यक्ति नहीं थे, वो एक समाज सेवक थे, मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है। जब मैं संसदीय कार्यमंत्री था, तब उनसे काफ़ी चर्चा होती थी।

Top