You are here
Home > Nation > बीजेपी उम्मीदवार ने कमलनाथ को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री, कहा- प्रदेश का सही विकास तो कमलनाथ ही करेंगे

बीजेपी उम्मीदवार ने कमलनाथ को बताया यशस्वी मुख्यमंत्री, कहा- प्रदेश का सही विकास तो कमलनाथ ही करेंगे

करेरा। मध्यप्रदेश उपचुनाव में प्रचार अभियान के दौरान कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में गए दलबदलुओं विधायकों और नेताओं की जुबान फिसलने का सिलसिला निरंतर जारी है। सिंधिया द्वारा कांग्रेस को वोट करने की अपील के बाद अब करेरा से बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को यशस्वी मुख्यमंत्री बताया है। जाटव का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, करेरा से बीजेपी उम्मीदवार जसवंत जाटव शनिवार को अपने क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘हम एक हैं और एक मंच पर हैं। हमसब मिलकर इस क्षेत्र की विकास और प्रगति के लिए, मध्यप्रदेश के किसानों और नौजवानों के लिए और प्रदेश में प्रगति का कीर्तिमान स्थापित करने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया जी और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी का साथ देंगे।’ हालांकि इस दौरान जाटव को तुरंत आभास हुआ कि वह गलत बोल गए और उन्होंने इसे सुधारते हुए सॉरी बोला और शिवराज का नाम लिया।

दलबदलुओं से लगातार हो रही हैं ऐसी गलतियां

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब बागियों से ऐसी गलतियां हुई हैं। सात महीने पहले कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आने वाले सिंधिया व उनके समर्थक विधायकों की जुबान अक्सर फिसल जा रही है। कल ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद डबरा में अपनी चहेती इमरती देवी का प्रचार के दौरान जनता से कांग्रेस के पंजे पर वोट देने की अपील कर दी थी। इस दौरान मंच पर हाथ जोड़े सिंधिया के साथ खड़ी इमरती देवी भी अपनी हंसी रोक नहीं पाईं।

इसके पहले सिंधिया के सबसे खास माने जाने वाले जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट के एक बयान ने हड़कंप मचा दिया था। बीजेपी नेता ने गैंगस्टर विकास दुबे के बारे में मीडिया से बात करते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और शिवराज सिंह चौहान को देश के लिए कलंक बता दिया था। इस बयान के बाद सिलावट भी काफी ट्रोल हुए थे।

Leave a Reply

Top