You are here
Home > Politics > महाराज के दरबार में घुटने पर बीजेपी

महाराज के दरबार में घुटने पर बीजेपी

राजनीति जो करा दे वह कम है राजनीति अपनों को पराया और परायों को अपना बनाने पर मजबूर कर देती है। कल तक जो भाजपाई सिंधिया को कोसते थे आज उनके स्वागत में ज़मीन पर बैठने को तैयार हो गए।

इंदौर में सोमवार को भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर दौरे के दौरान एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में मीडिया से मुख़ातिब हो रहे थे। तब ऐसा नजारा बना कि बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता महाराज सिंधिया के आगे पीछे तो घूमते नज़र आए। साथ ही कई गर्दन झुका कर खड़े थे, तो कई ज़मीन पर बैठ महाराज के दरबार की शोभा बढ़ा रहे थे।

कल तक सिंधिंया को कोसने वाले आज उनके सामने दरबान जैसे खड़े नज़र आये। भाजपा के नेताओं ज़िला अध्यक्ष राजेश सोनकर और शहर अध्यक्ष गौरव रणदिवे अलग मुंह लटकाए ऐसे खड़े हैं जैसे दरबान का दायित्व निभा रहे हैं। लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता उमेश शर्मा सिंधिया का ज़मीन पर बैठकर वीडियो बनाते नज़र आए।

Leave a Reply

Top