You are here
Home > News > पीओके को भारत से बाहर बताने पर माफी मांगे भाजपा : मिथुन अहिरवार

पीओके को भारत से बाहर बताने पर माफी मांगे भाजपा : मिथुन अहिरवार

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता मिथुन सिंह अहिरवार ने भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा की असली सोच उमा भारती जी ने जनता के सामने रखी है। गौरतलब है कि उमा भारती ने राहुल गांधी पर बयान देते हुए कहा था की भारत में कुछ नहीं टूटा, राहुल गांधी पीओके को जोड़ें।


श्री अहिरवार ने उक्त बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि उमा भारती जी ने यह कहा कि भारत कहीं से नहीं टूटा है, टूटा तो पीओके है, जिसको जोड़ा जाना चाहिए। इसका अर्थ यह हुआ कि पीओके को भाजपा भारत का हिस्सा नहीं मानती। क्योंकि भाजपा के अनुसार भारत कहीं से नहीं टूटा, टूटा तो पीओके है। जाहिर है भाजपा के अनुसार यह भारत के बाहर का टुकड़ा है, जो भाजपा के अनुसार टूटा है और जिसे जोड़ने की आवश्यकता है। श्री अहिरवार ने मांग की है कि अखंड भारत का जुमला देने वाली भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती जी के पीओके को भारत का हिस्सा नहीं बताने पर जनता से माफी मांगे।

Top