You are here
Home > MP > प्रशिक्षण के नाम पर भाजपा का पर्यटन जारी- नरेंद्र सलूजा

प्रशिक्षण के नाम पर भाजपा का पर्यटन जारी- नरेंद्र सलूजा

  • भाजपा के मांडू में आज से प्रारंभ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिन लोगों को वास्तव में प्रशिक्षण देना था, उनको तो बुलाया ही नहीं गया

भोपाल. मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी के आज से मांडू में प्रारंभ तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पर सवाल उठाते हुए कहा कि बैठक, रणनीति व प्रशिक्षण के नाम पर भाजपा का पर्यटन निरंतर जारी है। कभी पचमढ़ी, कभी रातापानी, कभी महंगे होटल, रिसोर्ट और अब मांडू में आयोजित प्रशिक्षण शिविर, सिर्फ पर्यटन के सिवाय कुछ नहीं है। सलूजा ने कहा कि यह बताया जा रहा है कि इस प्रशिक्षण शिविर में 180 लोगों को ही आमंत्रित किया गया है, जिन्हें भाजपा 3 दिन तक अलग-अलग सत्रों में प्रशिक्षण देगी लेकिन बड़े ही आश्चर्य की बात है कि वास्तव में जिन लोगों को आज प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिन को वास्तव में प्रशिक्षण देना चाहिए, उन लोगों को तो आमंत्रित ही नहीं किया गया है?

प्रदेश की जनता रोज देख रही है कि मध्य प्रदेश के भाजपा के मंत्री रोज उल-जलूल बयान देते हैं, बयानांे से अपना खुद मजाक बनाते हैं, सरकार के निर्णयो पर ही सवाल उठाकर सरकार की रोज किरकिरी कराते हैं, भाजपा संगठन के निर्णयों के विपरीत काम करते है, वहीं भाजपा के विधायक-सांसद भी लगातार इसी तरह की बयान बाजी करते रहते हैं।इनमें से खास तौर पर दलबदल करने वाले विधायक व मंत्री बड़ी संख्या में है जो लगातार अपनी ही सरकार के निर्णयो व कामकाज पर व सवाल उठाकर खुद सरकार को आये दिन कटघरे में खड़ा करते रहते हैं। जिनके बारे में खुद पार्टी के नेतागण बयान देते रहते हैं कि इन नेताओ को पार्टी की रीति-नीति समझाने की आवश्यकता है। उस हिसाब से तो वास्तव में प्रशिक्षण इन लोगों को देना चाहिए था लेकिन उनके नामों को इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल ही नहीं किया गया।

सलूजा ने कहा कि एक तरफ तो सरकार का खजाना खाली पड़ा है, रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से भी सरकार के पास पैसे नहीं है, वह लगातार कर्ज पर क़र्ज़ ले रही है, वहीं भाजपा संगठन अपने अच्छे भले भोपाल के कार्यालय को तोड़कर करोड़ों की लागत से हाईटेक कार्यालय बना रहा है।कभी रातापानी, कभी पचमढ़ी और अब मांडू में बैठक, आयोजन व प्रशिक्षण के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रहा है। इस हिसाब से भाजपा संगठन को तो अपनी ही सरकार को आर्थिक मदद देना चाहिए ताकि उनकी रोजमर्रा की जरूरत पूरी हो सके। कुछ भी हो भाजपा का पर्यटन जारी है।

Top