You are here
Home > Nation > ब्रेकिंग न्यूज़- सांवेर चुनाव में सुबह 11 बजे तक 32.28 फीसदी वाेटिंग

ब्रेकिंग न्यूज़- सांवेर चुनाव में सुबह 11 बजे तक 32.28 फीसदी वाेटिंग

सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की शुरुआत मंगलवार सुबह मॉकपोल के साथ हुई। सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से एक घंटे पहले सभी बूथों पर ईवीएम की जांच के लिए डमी वोट डाले गए। कुल 380 मतदान बूथ पर दोनों दलों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में हुए मॉकपोल के दौरान सेक्टर अधिकारियों को कुछ बूथों पर ईवीएम में परेशानी आने की सूचना मिली। पिपलिया कुमार के बूथ पर मतदान सुबह 7 बजे के तय समय पर शुरू नहीं हो सका। तीन बूथों पर ईवीएम खराबी की शिकायत मिली। करीब 20 मिनट देरी से यहां मतदान शुरू हुआ। सुबह 11 बजे तक सांवेर में 32.28 फीसदी मतदान हो चुका है।

सुबह 9 से 11 बजे तक

  • पुरुष – 49380
  • महिला – 37827
  • कुल – 87207
  • मतदान प्रतिशत – 32.28

आशा दोहरे का आरोप

वहीं अशोक नगर से कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन ने उनकी शिकायतों पर कार्यवाही नहीं की साथ ही रात में बीजेपी प्रत्याशी द्वारा खुलकर शराब भी बांटी गई है।

Leave a Reply

Top