You are here
Home > Sports > टीम इंडिया की एक बार फिर शानदार जित

टीम इंडिया की एक बार फिर शानदार जित


भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मुकाबले में जित। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 68 रन से हराया। 191 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। इसी के साथ ही 19 गेंद में 41 रन बनाने वाले कार्तिक बने मैन ऑफ द मैच। पहले टी-20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दो बड़े बदलाव किए थे। 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार आर अश्विन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने। वहीं, ईशान किशन कल के मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी जगह सूर्यकुमार यादव पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में ओपनिंग बल्लेबाजी करने आए। पहले टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा 20 रन शमर ब्रूक्स ने बनाए थे। टीम इंडिया के लिए सभी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। अर्शदीप सिंह, अश्विन और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट झटके। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला। 19 गेंद में 41 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। उन्होंने 64 रनों की पारी खेली। ये उनके टी-20 इंटरनेशनल करियर का 27वां अर्धशतक था।

Leave a Reply

Top