You are here
Home > Politics > नौकरशाह संविधान के अनुरूप आचरण करें,<br>सरकार के चाटुकार न बनें

नौकरशाह संविधान के अनुरूप आचरण करें,
सरकार के चाटुकार न बनें

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार और भाजपा नेताओं के संरक्षण में यूरिया खाद की धड़ल्ले से कालाबाजारी हो रही है। साथ ही कांग्रेस ने सवाल साधते हुए पूछा है कि आखिर जमाखोरों के सामने सरकार आत्मसमर्पित क्यों हो गई है?

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि आखिरकार क्या कारण है कि किसान पुत्र प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान द्वारा यूरिया खाद के संकट को लेकर अलसुबह ली गई तीन वर्चुअल बैठकों और इनमें अधिकारियों को दिये गये स्पष्ट निर्देशों के बावजूद भी खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी क्यों है? उन्होंने गुरूवार को रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक मनोज चावला द्वारा किसानों को यूरिया खाद नहीं मिलने के खिलाफ उठायी गई आवाज को लेकर उनके विरूद्व लूट और शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी भादवि की धारा 353, 332 व 392 के तहत दर्ज प्रकरण को एक जनप्रतिनिधि व जागरूण विपक्ष की वाजिब आवाज को दबाने का किसान विरोधी कृत्य बताया है।

केके मिश्रा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से एक घृणित विचारधारा के दबाव में प्रदेश में अघोषित आपातकाल लागू किया जा रहा है। विपक्ष की जायज आवाजों को निरंकुश नौकरशाही के माध्यम से दबाने की कोशिश की जा रही है। कांग्रेस पार्टी ऐसे चंद चाटूकर अफसरों को आग्रहपूर्वक कहना चाहती है कि वे अपनी निष्ठा भारतीय संविधान के प्रति प्रदर्शित करें, न कि भाजपा के एजेंट बनकर।

उन्होंने आलोट विधायक और रतलाम के जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह जादोन सहित अन्य 12 लोगों के खिलाफ दर्ज एफआईआर पर कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित ऐसे अत्याचारों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है। किसानों के हित और उनके अधिकारों के पक्ष में सरकार के खिलाफ कांग्रेस का संघर्ष निरंतर जारी रहेगा।

Top