You are here
Home > MP > सीमावर्ती ग्राम घुघरी में पलटी बस, एक की मौत, 15 घायल

सीमावर्ती ग्राम घुघरी में पलटी बस, एक की मौत, 15 घायल

भोपाल। जिले पेटलावद थाना क्षेत्र में रतलाम-झाबुआ जिले की सीमा पर बसे ग्राम घुघरी में शनिवार रात करीब 9.00 बजे एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल और पेटलावद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बस नीमच के भादवामाता से झाबुआ जा रही थी। बस में मंदसौर और नीमच और झाबुआ जिले के करीब 35 यात्री सवार थे। रतलाम से बस रात करीब 7:45 बजे बस रवाना हुई थी। रतलाम जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर जाने के बाद बस घुघरी का घाट पार कर रही थी, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटी। बस पलटने से यात्रियों में चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और जैसे-जैसे घायलों को निकालना शुरू किया।घायलों को ग्रामीणों ने निकाल कर एम्बुलेंस से अस्पतालों में भिजवाया।

सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी व जवान भी मौके पर पहुंचे और बस के नीचे यात्रियों के दबे होने की आशंका के चलते क्रेन व जेसीबी बुलवाकर बस को सीधा कराया गया। घायल 24 वर्षीय आबिद पुत्र खुर्शीद कुरेशी निवासी झाबुआ, 50 वर्षीय शंभू पुत्र दलसिंह मचार निवासी ग्राम कुंदनपुर थाना राणापुर जिला झाबुआ व 40 वर्षीय अब्दुल अजीज पुत्र मोहम्मद इस्माइल निवासी झाबुआ को रात करीब 11 बजे रतलाम जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया। वहीं, हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।

Top