You are here
Home > Nation > संविदा कर्मचारियों व रोजगार सहायको को नियमित करते हुए, मानदेय एवं सुविधाएं नियमित कर्मचारियों की तरह ही करेंगे- कमलनाथ

संविदा कर्मचारियों व रोजगार सहायको को नियमित करते हुए, मानदेय एवं सुविधाएं नियमित कर्मचारियों की तरह ही करेंगे- कमलनाथ

कांग्रेस सरकार बनने पर संविदा कर्मचारियों व रोजगार सहायको को नियमित करते हुए, इनका मानदेय एवं सुविधाएं नियमित कर्मचारियों की तरह ही करेंगे। यह कहना है कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का ।


भाजपा सरकार के कार्यकाल में नौकरी से बाहर किए गए संविदा कर्मचारियों को कांग्रेस सरकार के दौरान प्रारंभ की गई निष्कासित वापसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करते हुए निष्कासित संविदा कर्मचारियों को पुनः नौकरी में बहाल किया जाएगा- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बयान पर कायम नजर आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के लोगों को रोजगार देने पर कमलनाथ ने कहा – ”ये सबसे बड़ी समस्या है, सभी जगह है, जिससे बाहर निकलना ही होगा ?”


कमलनाथ ने साफतौर पर संकेत दे दिए हैं कि प्रदेश के खाली सरकारी पदों को भरने से लेकर निवेश के जरिए स्थानीय स्तर पर रोजगार के लिए सरकार की बड़ी तैयारी थी। जिसे वो दौबार प्रारंभ करेंगे। लंबे समय से अटकी विभागीय परीक्षाओं को आयोजित करने के निर्देश भी जारी करेंगे जैसे कांग्रेस सरकार ने किए थे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विभागों से खाली सरकारी पदों की जानकारी भी मांगी थे, जिस पर कांग्रेस सरकार भर्तियां कर पुराने ढर्रे को बदलने की कोशिश कर रही थी। मतलब साफ है कि सरकारी नौकरियों में दक्ष युवाओं को मौका देकर सरकार खाली पदों को भरने के साथ ही बेरोजगारी के आंकड़ों को कम करने की कोशिश में है, कमलनाथ और कांग्रेस की।

Leave a Reply

Top