You are here
Home > business > केनरा बैंक ने कर्ज पर 0.15 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ाई

केनरा बैंक ने कर्ज पर 0.15 फीसदी तक ब्याज दर बढ़ाई

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक ने विभिन्न अवधि के ऋण के लिए कोष की सीमान्त लागत (एमसीएलआर) आधारित लोन ऋण दर में 0.15 फीसदी तक का इजाफा किया है। केनरा बैंक की बढ़ी हुई नई दरें मंगलवार से लागू हो गई है।

केनरा बैंक ने शेयर बाजारों को दी सूचना में बताया कि एक साल की एमसीएलआर दर 0.15 फीसदी बढ़कर 7.75 फीसदी हो जाएगी, जो 7.65 फीसदी थी। बैंक का एक साल के लिए एमसीएलआर दर बढ़ने का असर यह होगा कि उपभोक्ता लोन, ऑटो लोन, व्यक्ति लोन और होम लोन महंगे हो जाएंगे।

बैंक के मुताबिक एक दिन से लेकर एक महीने की अवधि वाले लोन के लिए एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि तीन महीने के लोन के लिए एमसीएलआर में 0.15 फीसदी का इजाफा किया गया है, जो इस बढ़ोतरी के साथ 7.25 फीसदी हो गई है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पिछले महीने नीतिगत दरों रेपो रेट में 0.50 फीसदी का इजाफा किया था, जिसके बाद कई वाणिज्यिक बैंक ने कर्ज पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। आरबीआई साल 2022 में 3 बार रेपो रेट बढ़ा चुका है, जो 5.40 फीसदी है। इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) ने एक सितंबर को एमसीएलआर की दरों में इजाफा किया था।

Leave a Reply

Top