You are here
Home > News > शिवराज सरकार पर लगे आरोप, हरी खाद के नाम पर 110 करोड़ का घोटाला

शिवराज सरकार पर लगे आरोप, हरी खाद के नाम पर 110 करोड़ का घोटाला

भोपाल। कांग्रेस ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि BJP सरकार ने MP में 110 करोड़ रुपयों का खाद के नाम पर घोटाला किया है। कांग्रेस का आरोप है कि कृषि विभाग ने हरी खाद के नाम पर करोङों का घोटाला किया और सेसबानिया नाम की हरी खाद के आगे रोस्ट्रेटा शब्द जोड़कर 110 करोड़ की खरीदी कर ली, जबकि बाजार में सेसबानिया 20 रुपये प्रति किलो में उपलब्ध है।

कांग्रेस का आरोप है कि शिकायतकर्ता की शिकायत को STF, EOW, लोकायुक्त ने भी तवज्जो नहीं दी। विधानसभा में कांग्रेस MLA फुन्देलाल मार्कों के ध्यानाकर्षण पर जांच के लिए 5 विधायकों की कमेटी बनायी गई है।

इसके अलावा कांग्रेस ने राज्य में पटवारियों के लिए लैपटॉप योजना पर भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, राज्य सरकार ने पटवारियों को लैपटॉप देने का आदेश जारी किया है, लैपटॉप खरीदने के लिए पटवारी को 50 हजार की राशि दी जाएंगी। खरीदी में 10 साल पुराने प्रोसेसर वाले लैपटॉप खरीदने की शर्त शामिल की गई है। इस पर कांग्रेस ने लैपटॉप खरीदी में गड़बड़ी की जताई आशंका जाहिर की है। और 20 हजार की कीमत वाले लैपटॉप के लिए 50 हजार के भुगतान पर उठाए सवाल हैं।

Leave a Reply

Top