You are here
Home > Politics > मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों पर सच में कार्रवाही करें: संगीता शर्मा

मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारियों पर सच में कार्रवाही करें: संगीता शर्मा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस की मीडिया उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने सरकार पर आरोप लगाया कि गरीबों की योजना प्रधानमंत्री आवास योजना में देवास जिला सहित समूचे प्रदेश में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है।


गरीबों के हक का पैसा सरकार की शह पर भ्रष्ट अधिकारी लूट कर भाजपा से जुड़े माफिया और पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रहे हैं,ऐसा ही मामला देवास जिले में प्रकाश में आया है। कलेक्टर द्वारा जांच में नियमों का उल्लंघन के दस्तावेजी प्रमाण के साथ सामने आए हैं भाजपा सरकार में मंत्री रहे सीनियर लीडर और राजनीति के संत कहे जाने वाले कैलाष जोषी के पुत्र दीपक जोषी ने कुछ दिन पूर्व ही एक स्वयं का वीडियो जारी कर कहा था बागली भ्रष्ट्राचार का पर्याय बनता जा रहा है ।


संगीता शर्मा ने कहा कि भाजपा का गरीब विरोधी चेहरा सामने आ गया है। भाजपा शासन में माफियाओं और पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाना उनकी मंशा है। गरीबों के हक की राशि जो कि प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित की गई थी। उससे भ्रष्ट अधिकारियों ने सामग्री क्रय कर ली जिसमें भारी कमीशन लिया गया। देवास जिला केवल एक उदाहरण है, ऐसी सम्पूर्ण प्रदेश में यही स्थिति है। गरीब सर पर छत के लिए तरस रहे हैं। और सरकार के भ्रष्ट अधिकारी माफियाओं को लाभ पहुंचा रहे हैं।


संगीता शर्मा ने कहा कि वित्तीय नियमों के अनुसार हितग्राही मूलक योजना प्रधानमंत्री आवास योजना है, इसकी राशि का उपयोग केवल हितग्राहियों पर ही किया जा सकता है एवं किसी भी योजना का मद परिवर्तन नहीं किया जा सकता है। किंतु भ्रष्ट अधिकारियों ने योजना का मद परिवर्तन करते हुए आवास के लिए आवंटित राशि का उपयोग सामग्री क्रय में कर लिया।
शिवराज जी बताएं कि ऐसे अधिकारी किसकी शह पर कार्य कर रहे हैं? उनके विरुद्ध कार्रवाही कब होगी? उच्च न्यायालय छिंदवाड़ा सीएमएचओ के निलंबन पर दिए निर्णय से स्पष्ट है कि अंत में सरकार केवल वाह-वाही लूट रही है भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई की कोई मंशा है ही नहीं । मुख्यमंत्री तुरंत दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार की जांच कराएं ताकि गरीबों को न्याय मिल सके। अन्यथा कांग्रेस हर ग्राम पंचायत में जाकर भाजपा का चेहरा बेनकाब करेगी तथा आगामी विधानसभा चुनाव में जनता भ्रष्ट्राचारी भाजपा सरकार को सबक सिखाएगी।

Top