You are here
Home > MP >  जांच दल पहुंचा स्कूल, बिलाबॉन्ग स्कूल में बच्चों के पेरेंट्स और सामाजिक संगठनों का हंगामा

 जांच दल पहुंचा स्कूल, बिलाबॉन्ग स्कूल में बच्चों के पेरेंट्स और सामाजिक संगठनों का हंगामा

भोपाल. बिलाबॉन्ग स्कूल के बाहर गुरुवार को अभिभावकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. यह सभी स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्ची के साथ हुए रेप मामले में लापरवाही बरते जाने से आक्रोशित थे. इनका कहना है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल प्रबंधन का रवैया असंवेदनशील है. हंगामे के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा. बाद में सीएम शिवराज की सख्ती के बाद अधिकारियों का एक जांच दल भी स्कूल पहुंचा.

 3 साल की मासूम के साथ ज्यादती के मामले में बिलाबॉन्ग स्कूल के खिलाफ जमकर अभिभावकों का गुस्सा फूटा. गुरुवार को अभिभावक और सामाजिक संगठन के लोग स्कूल के बाहर जमा हुए और जमकर हंगामा किया. नारेबाजी करते हुए इन अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन के रवैए पर सवालिया निशान लगाए हैं.

पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से किया सवाल: बिलाबॉन्ग स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में पहुंचे पेरेंट्स और सोशल वर्कर ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की. पेरेंट्स ने स्कूल प्रबंधन से सवाल किए है कि स्कूल बस में CCTV क्यों बंद थे. बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल की क्या जिम्मेदारी है. इस दौरान उन्होंने प्रिंसिपल से मिलने की मांग की.

ल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक: इधर स्कूल के मामले को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी गंभीरता से लिया है. सुबह अपने निवास पर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद अधिकारियों का एक दल सीएम की सख्ती के बाद बिलाबॉन्ग स्कूल पहुंचा. दल में जिला शिक्षा अधिकारी के साथ ही अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे. यहां पहुंचने के बाद इन्होंने पेरेंट्स के कुछ प्रतिनिधियों को साथ लेकर स्कूल प्रबंधन से चर्चा शुरू की.

Top