You are here
Home > Education > छिंदवाड़ा कलेक्टर ने टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया

छिंदवाड़ा कलेक्टर ने टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान किया

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा बारहवीं की वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम में प्रदेश तथा जिले की प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले 11 विद्यार्थियों का कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने सम्मान किया। इस संदर्भ में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजन किया गया था।

इस अवसर पर सीइओ जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, एडीएम राजेश बाथम, संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही, दीपक वैद्य, एसडीएम, निगामायुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

इन विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर किया सम्मानित –

कलेक्टर सुमन ने प्रदेश की प्रावीण्य सूची में गणित संकाय में आठवां प्राप्त छात्र प्रतीक पिता पंजाबराव शिरके और दसवां स्थान प्राप्त वाली छात्रा आफरीन फातिमा सिद्दकी को प्रमाण पत्र प्रदाय किया।

इसी तहर जिले की प्रावीण्य सूची में शामिल मानविकी संकाय के छात्र गुनगुन पवार, छात्रा पूनम यादव, विज्ञान (गणित व बॉयोलॉजी) संकाय के छात्र संकेत मेहात्रे, छात्र अथर्व डबली, छात्रा करूणा बॉरबान, वाणिज्य संकाय में छात्रा मनस्विनी सहारे, छात्रा मनस्वी कर्मवार, कृषि संकाय में छात्र पंकज धुर्वे, छात्रा ललित, कला संकाय में छात्रा श्यामकली शामिल है।

Leave a Reply

Top