You are here
Home > weather > मध्य प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, भोपाल, जबलपुर-नर्मदापुरम समेत इन जिलों में बारिश

मध्य प्रदेश में बादलों ने डाला डेरा, भोपाल, जबलपुर-नर्मदापुरम समेत इन जिलों में बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश में कडक़ाड़ाती ठंड के बीच मौसम का मिजाज बदल गया है। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान मेंडोस कमजोर पडऩे के बाद वर्तमान में कर्नाटक के आसपास सक्रिय है। वहीं एक पश्चिमी विक्षोभ अभी भी जम्मू-कश्मीर के आसपास मौजूद है। इन मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं का रुख बदल गया है। जिसके कारण राजधानी भोपाल समेत प्रदेशभर में बादल छाए हुए है। बादल छाने से तापमान में भी बढ़ोत्तरी होने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को वर्षा प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने के भी आसार है। राजधानी में सोमवार को बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो रही है। वैज्ञानिकों की मानें तो अभी तीन-चार दिन तक रात के तापमान में भी बढ़ोतरी का सिलसिला जारी रह सकता है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक ममता यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवाती तूफान कमजोर पडऩे के बाद कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होकर कर्नाटक के आसपास पहुंच गया है। इसके अरब सागर में जाकर पुन: कम दबाव के क्षेत्र में परिवर्तित होने की संभावना है। उधर एक पश्चिमी विक्षोभ अभी भी जम्मू कश्मीर पर ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इन दो मौसम प्रणालियों के कारण हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया है। हवाओं के साथ नमी आने के कारण रात का तापमान बढऩे लगा है। सोमवार को पूरे प्रदेश में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। राजधानी में सोमवार को बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हुई है। बादलों के कारण रात के तापमान में और बढ़ोतरी भी होगी। साथ ही जबलपुर, नर्मदापुरम एवं इंदौर संभाग में कहीं कहीं वर्षा भी हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान भोपाल, उज्जैन, जबलपुर एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी बढ़ा तथा शेष संभाग के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान भोपाल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से अधिक तथा शेष संभाग के जिलों में सामान्य रहा।

इन जिलों में बारिश के आसार

सोमवार और मंगलवार को मध्य प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है। उमरिया, दमोह, जबलपुर, कटनी, मंडला, नरसिंहपुर, बैतूल, होशंगाबाद, खंडवा और खरगोन जैसी जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। इन बेमौसम बारिश का कृषि समुदाय पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ सकता है। लेकिन दिन के तापमान में कुछ हद तक गिरावट आ सकती है।

Top