You are here
Home > Nation > CM ने किया एलीवेटेड रोड का लोकार्पण:राहुल गांधी की यात्रा पर नामकरण किया भारत जोड़ो मार्ग

CM ने किया एलीवेटेड रोड का लोकार्पण:राहुल गांधी की यात्रा पर नामकरण किया भारत जोड़ो मार्ग

जयपुर में बनाई हवा सड़क एलीवेटेड रोड़ का आज देर शाम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुभारंभ किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में गहलोत ने इस एलीवेटेड रोड का नामकरण करते हुए इसका नाम राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर ‘भारत जोड़ो मार्ग’ रखा। मंच पर भाषण पढ़ने के दौरान आई एक पर्ची को पढ़ने के बाद गहलोत ने मंच से इस एलीवेटेड रोड का नामकरण किया। उन्होंने कहा कि आज इस देश में जो माहौल है और राहुल गांधी देश में शांति, सौहार्द बनाए रखने, महंगाई-बेरोजगारी दूर करने के लिए जो यात्रा निकाल रहे है उसे देखते हुए मैं इसका ये नाम रखने का निर्णय करता है।

गहलोत से पहले नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने भी अपने भाषण में इस एलीवेटेड रोड का नाम भारत जोड़ो मार्ग रखने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि आज जो ये एलीवेटेड बना है ये एक चौराहे को दूसरे चौराहे से जोड़ता है ये चौराहे ही नहीं बल्कि दिलों को भी जोड़ता है। आज हमारे नेता भी भारत जोड़ो यात्रा पर निकले है यात्रा का मकसद है देश में से नफरत हटे, एक-दूसरे के दिल में प्रेम बढ़े, भाईचारा बढ़े। उस यात्रा की याद में इस एलीवेटेड रोड का भी नाम भारत जोड़ो मार्ग रख देना चाहिए।

ये है इस रोड की खासियत

  • इस एलिवेटेड रोड कई खासियसत है। ये ऐसी रोड है जिस पर चढ़ने और उतरने के लिए अलग-अलग रैंप बने है। अमूमन एलिवेटेड रोड पर एक ही जगह अप और डाउन रैंप एक साथ बने होते है।
  • अम्बेडकर सर्किल से सोडाला की तरफ जाते है तो सबसे पहले इस रोड का अप रैंप आएगा। यहां से एलिवेटेड रोड पर चढ़ने के बाद इसका पहला डाउन रैम्प 22 गोदाम रेलवे ओवरब्रिज पार करने के बाद नन्दपुरी तिराहा होटल हिल्टन के सामने बनाया है, जबकि दूसरा डाउन रैंप न बनाकर इसी सीधे हवा में अजमेर रोड एलिवेटेड से जोड़ दिया है, ताकि ट्रेफिक जिसे सोडाला सब्जीमंडी, वैशाली नगर अजमेर रोड 200 फीट जाना हो जा सके।
  • इसी तरह सोडाला से आना वाले ट्रेफिक को हवा सड़क चंबल पावर हाउस से अप रैंप दिया गया है। यहां से ट्रेफिक इस एलिवेटेड रोड पर चढ़ेगा और 22 गोदाम सर्किल पार करके सी-स्कीम नाले के पास आकर उतरेगा।

10 मिनट में पूरा होगा सफर
इस एलिवेटेड रोड के शुरू होने के बाद जयपुर 22 गोदाम, हवा सड़क, सोडाला तिराहा पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलेगी। अभी अंबेडकर सर्किल से 22 गोदाम सर्किल, हवा सड़क होते हुए सोडाला सब्जी मंडी पहुंचने में करीब 20 से 25 मिनट का समय लगता है। इस एलिवेटेड के बनने के बाद महज 10 मिनट में यह सफर पूरा हो जाएगा। इसके अलावा 22 गोदाम सर्किल पर जो जाम की समस्या रहती है वह भी काफी कम हो जाएगी।

प्रोजेक्ट पर एक नजर

  • लागत: 225 करोड़ रुपए से ज्यादा।
  • लम्बाई : अम्बेडकर सर्किल से सोडाला तिराहे तक (2.80KM) और हवा सड़क से अम्बेडकर सर्किल तक (1.80KM)।
  • चौड़ाई : 2-2 लेन (8.5-8.5 मीटर) की रोड आने-जाने के लिए।
Top