You are here
Home > Politics > सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के कमिश्नरों का तबादला, सिंधिया के हिसाब से जमावट शुरू

सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के कमिश्नरों का तबादला, सिंधिया के हिसाब से जमावट शुरू

राज्य सरकार ने उपचुनाव के पहले जमावट शुरू कर दी। मंगलवार देर शाम सागर, ग्वालियर और जबलपुर संभाग के कमिश्नरों को हटाते हुए नए अफसरों की तैनाती कर दी गई। ग्वालियर-चंबल संभाग में सबसे ज्यादा सीटों पर उपचुनाव होना है। यहां राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के हिसाब से जमावट हो रही है। खासकर ऐसे संभागों में जहां उपचुनाव होना है, वहां खास ध्यान दिया जा रहा है।

उपचुनाव से पहले इनका तबादला

  • एमके अग्रवाल आयुक्त पंजीयक एवं सहकारी संस्था
  • एमबी ओझा सचिव मप्र शासन
  • मसूद अख्तर, सचिव गृह
  • जनक कुमार जैन, सचिव मध्य प्रदेश शासन
  • महेशचंद चौधरी, सचिव मध्यप्रदेश शासन
  • बी चंद्रशेखर, कमिश्नर जबलपुर संभाग
  • मुकेश कुमार शुक्ला, कमिश्नर सागर
  • आशीष सक्सेना, कमिश्नर ग्वालियर
  • संजीव सिंह, आयुक्त आदिवासी विकास
  • शिल्पा गुप्ता, उप सचिव पंचातय एवं ग्रामीण
  • सूफिया फारुखी, सीईओ मनरेगा
  • प्रीति मैथिल, संचालक कृषि
  • गणेश शंकर मिश्रा, आयुक्त सह संचालक संस्थागत वित्त
  • षणमुख प्रिया मिश्रा, सीईओ राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड, प्रोफेशनल बोर्ड अति. प्रभार
  • उषा परमार, अपर आयुक्त भोपाल संभाग
  • हरि सिंह मीना, उप सचिव गृह

Leave a Reply

Top