You are here
Home > Politics > कांग्रेस ने की नगर परिषद कर्रापुर में भाजपा द्वाराकी जा रही आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

कांग्रेस ने की नगर परिषद कर्रापुर में भाजपा द्वाराकी जा रही आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत

भोपाल/ सागर। प्रदेश में 46 स्थानों पर नगरीय निकाय चुनाव की प्रक्रिया प्रभावशील है, जहां 27 सितंबर को मतदान होना नियत है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जे.पी. धनोपिया ने मप्र राज्य निर्वाचन आयोग को एक पत्र भेजकर शिकायत करते हुए कहा है कि सागर जिला अंतर्गत नगर परिषद कर्रापुर में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देकर गुमराह किया जा रहा है। भाजपा के लोगों द्वारा मतदाताओं को फोन तथा मैसेज के माध्यम से बताया जा रहा है कि आपके खाते में प्रधानमंत्री आवास योजना के पैसे डाल दिए जा रहे हैं, इसलिए आप भाजपा को वोट दें।


जेपी धनोपिया ने निर्वाचन आयोग को सौंपी शिकायत में कहा है कि सागर के स्थानीय विधायक, मंत्री, सांसद द्वारा खुलकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। वहीं कर्रापुर नगर परिषद में बाहर से असामाजिक तत्व आकर सक्रिय हो गए हैं, जिनके माध्यम से मतदाताओं को शराब, गांजा एवं पैसा वितरण किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में पूरे क्षेत्र में आतंक फैलाकर मतदाताओं में भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है।


उन्होंने कहा कि कर्रापुर के वार्ड क्रमांक 9 के मतदाताओं द्वारा इस संबंध में चुनाव आयोग को शिकायत करने के उपरांत भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। प्रदेश कांग्रेस ने राज्य निर्वाचन आयोग से आग्रह किया है कि नगर परिषद कर्रापुर में होने वाले चुनाव में भाजपा के लोगों द्वारा किए जा रहे आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाये साथ ही क्षेत्र में मतदान दिवस पर समुचित पुलिस व्यवस्था तैनात की जाए, ताकि 27 सितंबर को होने वाला मतदान निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न हो सके।

Top