You are here
Home > Politics > कुश्ती प्रतियोगिता विवादों में घिरी, कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग

कुश्ती प्रतियोगिता विवादों में घिरी, कांग्रेस ने की कार्यवाही की मांग

विदिशा। जिले के नटेरन में हुई जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता विवादों में घिर गई है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कराए गए इस आयोजन को लेकर कांग्रेस ने कार्यवाही की मांग को लेकर प्रशासन को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन में कहा गया कि 2 अक्टूबर को कन्या शाला नटेरन में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुरशास्त्री जयंती के उपलक्ष में कुश्ती रखी गई थी। वहां पर बीजेपी द्वारा पार्टी का बैनर लगाकर शासकीय कार्यक्रम को राजनीतिक किया गया।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बताया गया कि अयोजक शासकीय कन्याशाला में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, उसी स्थान पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था साथ ही शासकीय मंच पर लगे शिक्षा विभाग के वैनर लगा हुआ था। जिस पर भारतीय जनता पार्टी का वैनर लगाया गया था। ऐसे कृत्य की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है।

Top