You are here
Home > Nation > अशोक गहलोत पर नरम कांग्रेस आलाकमान! नहीं होगा एक्शन, राजस्थान में ऐसी होगी व्यवस्था

अशोक गहलोत पर नरम कांग्रेस आलाकमान! नहीं होगा एक्शन, राजस्थान में ऐसी होगी व्यवस्था

राजस्थान कांग्रेस में रविवार से शुरू हुए सियासी तनाव के बीच कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव की नामांकन प्रक्रिया भी जारी है। खबर है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री पद का फैसला भी पार्टी के अध्यक्ष चुनाव के बाद ही होगा। साथ ही कहा जा रहा है कि कांग्रेस गहलोत पर नरम रुख अपना सकती है। रविवार रात गहलोत समर्थक विधायकों ने सचिन पायलट को सीएम बनाए जाने की संभावनाओं के बीच विरोध जाहिर किया था।

समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि राजस्थान में जस की तस स्थिति बरकरार रखी जाएगी। साथ ही यह भी बताया कि जनता के सामने मुखर हो कर नाराजगी जाहिर कर रहे विधायकों के खिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं? इसे लेकर भी फैसला पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद लिया जाएगा। खबर है कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक मंगलवार रात या बुधवार को अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंप सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद राजस्थान के सीएम पद पर फैसला लिया जाएगा। वहीं, रिपोर्ट में पार्टी सूत्रों के हवाले से लिखा कि सीएम गहलोत के खिलाफ फिलहाल कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई पर विचार नहीं किया जा रहा है। खबरें आ रही थी कि पार्टी 71 वर्षीय नेता के खिलाफ एक्शन ले सकती है।

Top