You are here
Home > Politics > सर्वधर्म समभाव, प्रेम और सौहार्द का वातावरण निर्मित करने कांग्रेस लगा रही गांधी चौपाल: आरिफ मसूद

सर्वधर्म समभाव, प्रेम और सौहार्द का वातावरण निर्मित करने कांग्रेस लगा रही गांधी चौपाल: आरिफ मसूद

भोपाल। भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में बरखेड़ी स्थित एकता चौक पर आज गांधी चौपाल लगाई गई। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी, सामाजसेवी, एवं खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। गांधी चौपाल के दौरान देश भक्ति एवं स्वतंत्रता संग्राम से संबंधित फिल्म दिखाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में सर्वधर्म के सम्मानित नागरिक उपस्थित हुए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई।


इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक विधायक आरिफ मसूद ने स्थानीय नागरिकों के बीच दरी पर बैठकर सादगी से गांधी जी की जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डाला, उनके सत्य, अहिंसा के मार्ग और आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया, वहीं देश की आजादी में गांधी जी के योगदान पर प्रकाश डाला। गांधी चौपाल में वरिष्ठजनों को शॉल, सूत की माला पहनाकर, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।


विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से आमजन के कल्याण के लिए कार्य करती आ रही है। देश अमन, चौन, भाईचारा और सद्भाव का प्रतीक रहा है। भाजपा जहॉ नफ़रत फैलाकर जाति, धर्म, समाज को बांटने का काम कर रही है वहीं राहुल गांधी भारत को जोड़ने के लिए पैदल कशमीर से कन्याकुमारी तक 3500 किलोमीटर की पद यात्रा कर रहे हैं, जिसकी देश को बहुत आवश्यकता है। प्रदेश में गांधी चौपाल कार्यक्रम करने का उद्देश्य भी यही है कि सभी धर्म, जाति को जोड़ कर प्रेम, सौहार्द और सर्वधर्म समभाव का वातावरण निर्मित हो सके।


विधायक आरिफ मसूद द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, समाजसेविकाएं एवं खिलाड़ियों सहित वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया, जिसमें धनवती यादव समाज सेविका, ऊषा यादव समाज सेविका, निशा खान समाज सेविका, दयावंती निमावत समाज सेविका, सरदार खान समाज सेवी, बादशाह गोरी साहब, ज़फर गोरी साहब , डी.पी. बाथम, सुदामा भैया बाथम, ज़ाहिद गोरी, सै. मक़सूद अली, शमीम गोरी, सै. ज़हूर अली, सै. जावेद अली साहब, जावेद मकरानी साहब, साबिर अली साहब समाज सेवी, अंसार वकील साहब, मोहम्मद हनीफ, पररवेज़ भाई, मोहम्मद माशूक गोरी, साजिद भाई, मोहतरमा साजिदा साहिबा, सरफ़राज़ अली, हाजी ज़िया मोहम्मद, गोप भाई, पुरुषोत्तम गुप्ता जी, इक़बाल भाई, फैजान, शहनशाह भाई, हबीब गोरी साहब, नारायणदास खरे, राकेश श्रवण, शब्बू भाई, असलम लाला चौधरी, रईस पहलवान, सूरज बागरी, मनोज बागरी, सिकंदर पहलवान, बर्थडे भाई, लच्छू यादव समाज सेवी, कैलाश मौर्य समाज सेवी, तेज सिंह यादव समाजसेवी को सम्मानित किया गया।

Top