You are here
Home > Politics > कांग्रेस विधायक दल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

कांग्रेस विधायक दल की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

भोपाल। आगामी विधान सभा सत्रों में कांग्रेस जनहित के मुद्दों को उठाने और भाजपा सरकार के भ्रष्टाचारों को उजागर करने के लिए कड़े तेवर अपनाएगी। कांग्रेस विधायक दल के विधायक विश्राम गृह स्थित दलीय कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुई कांग्रेस विधायक दल की कार्यकारिणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। कार्यकारिणी ने भाजपा सरकार द्वारा पोषण आहार घोटाले और जनहित के मुद्दों पर विधानसभा में चर्चा न कराने को गंभीरता से लिया।

कार्यकारिणी के सदस्यों ने कहा कि विधानसभा में भाजपा सरकार द्वारा विधायकों को अपनी बात रखने से वंचित किया जाना गंभीर चिंता का विषय है। यह संसदीय परम्पराओं का उल्लंघन और लोकतन्त्र विरोधी रवैया है। बैठक में कांग्रेस विधायक दल की भूमिका की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति पर विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष डा. गोविन्द सिंह ने कहा कि लोकतन्त्र में विपक्ष की महत्वपूर्ण भूमिका है। हम अपने दायित्व से कभी पीछे नहीं हटेंगे और विधानसभा से लेकर सडक़ तक आम लोगों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।

कांग्रेस विधायक दल की कार्यकारिणी की बैठक में डा. गोविन्द सिंह नेता प्रतिपक्ष के अलावा सचेतक रामलाल मालवीय, कोषाध्यक्ष निलय डागा तथा सदस्य पांचीलाल मेडा, नीलांशु चतुर्वेदी, तरवर सिंह लोधी और बापूसिंह तंवर आदि उपस्थित थे।

Top