You are here
Home > News > विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को मिली जान से मारने की धमकी

विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को मिली जान से मारने की धमकी

  • मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी मिली है। 
  • नीलांशु चित्रकूट से विधायक हैं, सतना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की

मध्यप्रदेश के चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक नीलांशु चतुर्वेदी को जान से मारने की धमकी मिली है। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। सतना एसपी रियाज इकबाल ने बताया कि शुक्रवार को विधायक के कंप्यूटर ऑपरेटर विजय शुक्ला के मोबाइल फोन पर कॉल आया था। इसमें विधायक को जान से मारने धमकी और दो लाख की रंगदारी मांगी गई है। मामले में एक टीम गठित की है। विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साइबर सेल को भी सतर्क कर दिया गया है।

उधर, विधायक चतुर्वेदी के निजी सहायक आलोक तोमर ने नयागांव थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर घटना की जांच कराए जाने की मांग की।

नीलांशु चतुर्वेदी सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा सीट से दूसरी बार कांग्रेस से विधायक बने।

Leave a Reply

Top