You are here
Home > Politics > कांग्रेस विधायकों ने पोषण आहार घोटाला के विरोध में गॉधी प्रतिमा के समक्ष दिया धरना

कांग्रेस विधायकों ने पोषण आहार घोटाला के विरोध में गॉधी प्रतिमा के समक्ष दिया धरना

भोपाल। विधायक आरिफ मसूद के मध्य विधानसभा क्षेत्र स्थित पुरानी विधानसभा मिंटो हॉल परिसर गॉधी प्रतिमा के समक्ष आज शुक्रवार को कॉग्रेस विधायकों ने मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह जी के नेतृत्व में पोषण आहार में हुए भारी भ्रष्टाचार को लेकर धरना दिया गया।

धरना स्थल पर कांग्रेस विधायकों ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पोषण आहार में करोड़ों रूपयों का घोटाला हुआ है। जो सरकार के मुखिया और महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया सबसे बड़ा घोटाला है। इस घोटाले की विधान सभा सत्र के दौरान सदन में चर्चा होना थी, लेकिन विधानसभा के सदन को पहले ही स्थगित कर दिया गया। जब भी जनहित का कोई मुद्दा होता है शिवराज सरकार उन मुद्दों पर चर्चा न कर सदन से भाग खड़ी हो जाती है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि शिवराज सरकार के इतने बड़े पोषण आहार घोटाले को आम जनता के सामने कांग्रेस उजागर करेगी। जिसकी शुरूआत आज विधायक आरिफ मसूद के मध्य विधानसभा से की गई है। इस घोटाले को उजागर करने के लिए मध्यप्रदेश की हर एक विधानसभा में कॉग्रेस आम जनता के बीच जाकर उठाएगी और भाजपा सरकार की पोल खोलकर उसे बेनकाब करेगी।

Top