You are here
Home > News > कांग्रेस वचन पत्र- कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुए छोटे व्यापारी, फुटकर धंधाकर्ता, शिल्पियों आदि का व्यापार पुनः स्थापित करने हेतु दिया जाएगा लोन

कांग्रेस वचन पत्र- कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुए छोटे व्यापारी, फुटकर धंधाकर्ता, शिल्पियों आदि का व्यापार पुनः स्थापित करने हेतु दिया जाएगा लोन

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वादा किया है कि कोरोना वायरस के चलते मुश्किल घड़ी में लोगों और छोटे कारोबारियों की मदद के लिए सरकारी बैंकों से खास पहल करते हुए लोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएंगी. इसके लिए एक दर्जन से ज्‍यादा सरकारी बैंक इमर्जेंसी लोन देंगे जिसकी गारंटी कांग्रेस की सरकार की रहेगी.

कांग्रेस की सरकार जहां तत्‍परता के साथ मौजूदा स्थितियों से निपटने के लिए कदम उठाएगी. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्राइवेट सेक्‍टर के दिग्‍गज बैंकों की भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. इसमें राहत देने के लिए ठोस पहले की जाएंगी.

इससे विभिन्‍न सेक्‍टरों के लिए राहत स्‍कीमों पर कार्य किया जाएगा. इनसे लोगों को ताजा स्थितियों से निपटने में राहत मिलेगी. भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) इस तरह के लोन की पेशकश करने वाली पहलों में शामिल रहेंगे. इसके अलावा इमर्जेंसी लोन लेने का विकल्‍प दिया जाएगा. ऐसे कर्ज पर छह महीने तक कोई किस्‍त नहीं देनी होगी. उसके अगले छह महीनों बाद से रियायती दर से कर्ज चुकाना होगा. इसी तर्ज पर ऐसी ही कई स्‍कीमों का एलान किया जाएगा.

इनके अलावा नये धंधे को शुरु करने के लिए भी राहत स्‍कीमों का एलान किया गया है. इनसे लोगों को कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन से अपनी नगदी की जरूरतों को पूरा करने में मदद मिलेगी एवं सभी प्रकार के शिल्पकरियों को इमर्जेंसी लोन स्‍कीमों भी शामिल किया जायेगा।

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ”हमने इन कर्जों की वापसी के लिए लंबा समय दिया है, ताकि लोगों को सहूलियत हो. जहां तक नौकरीपेशा और पेंशनरों का मामला है, तो यह उनकी तत्काल की जरूरतों (चिकित्सा) और अन्य खर्चों को पूरा करेगा.

Leave a Reply

Top