You are here
Home > Politics > कांग्रेस ने स्कूलों में पेयजल-फर्नीचर और दतिया जिले में पुल टूटने का मामला उठाया

कांग्रेस ने स्कूलों में पेयजल-फर्नीचर और दतिया जिले में पुल टूटने का मामला उठाया

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में विपक्ष ने सत्ता पक्ष को कई मुद्दों पर घेरने की कोशिश की। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह और विधानसभा सदस्य घनश्याम सिंह दतिया जिले में सिंध नदी पर क्षतिग्रस्त पुल का मामला ध्यानाकर्षण के माध्यम से सदन में उठाया। कांग्रेस के प्रवीण पाठक और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बीच स्कूलों में पेयजल और फर्नीचर की व्यवस्था को लेकर हल्की बहस हुई।

ध्यानाकर्षण में सेंवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह ने सिंध नदी पुल टूटने का मामला उठाया। इसी मामले में नेता प्रतिपक्ष ने भी पीडब्ल्यूडी मंत्री पर सवाल उठाए। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अर्जुन सिंह और दिग्विजय सिंह के समय में बने पुल नहीं टूटे, लेकिन आपके समय में बने पुल क्यों टूट रहे हैं? इन पुलों के टेंडर तीन-चार बार हो चुके हैं। आप समय सीमा बता दें कि कब तक टेंडर हो जाएंगे।

इस पर पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि चंबल-ग्वालियर में आठ पुल टूटे थे। इनका ऑडिट भी करा लिया गया है। जल्द ही सभी पुल बन जाएंगे। इस पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलों के टेंडर होते हैं और बाद में कैंसिल कर देते हैं। पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मैं आज परीक्षण कराकर मंगलवार को इसी सदन में जवाब दे दूंगा।

इधर, स्कूलों में अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक ने सरकार को घेरा। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा में स्कूलों में पेयजल और फर्नीचर की व्यवस्था न होने को लेकर विधायक प्रवीण पाठक और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बीच हल्की बहस हुई।

Top