You are here
Home > Politics > दमोह गोलीकांड की घटना में मृतकों के परिजनों और पीड़ितों से मिले कांग्रेस अजा अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार

दमोह गोलीकांड की घटना में मृतकों के परिजनों और पीड़ितों से मिले कांग्रेस अजा अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार ने दमोह जिले के देवरान में हुये गोलीकांड का जायजा लेने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना से पीड़ित परिजनों से मुलकात की घटना की जानकारी ली और बाद में अस्पताल पहुंचकर घायल महेश अहिरवार से मुलाकात की।


श्री अहिरवार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर कलेक्टर दमोह श्री एस कृष्ण चैतन्य से फोन पर चर्चा कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आग्रह किया तथा परिवार के जीवन यापन के लिए सरकारी जमीन आवंटन करने, बच्चों की शिक्षा, परिवार की सुरक्षा, नौकरी और आर्थिक राशि तत्काल महुैया कराने के लिए आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आरोपी दबंगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, सरकार उन्हें उनपर कड़ी कार्यवाही करे तथा बचे हुये आरोपी जो अभी तक फरार हैं, उन्हें भी तत्काल गिरफ्तार कर कार्यवाही की जाये।


वहीं श्री अहिरवार ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार द्वारा आरोपियों के घरों पर अभी तक बुल्डोजर न चलना इस बात को स्पष्ट करता है कि भाजपा सरकार अपराधियों के लिए संरक्षण दे रही है। उन्होंने कहा कि दबंगों द्वारा पूरे प्रदेश में दलितों के ऊपर आए दिन शोषण और अन्याय की घटनाएं हो रही है और सरकार तथा प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। इन घटनाओं से पूरा दलित वर्ग भय और तनाव की स्थिति में हैं। इन वर्गों पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए सरकार ठोस कदम उठाये और घटनाओं को अंजाम देने वाले दबंगों पर कड़ी कार्यवाही करें।

Top