भाजपा प्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी कांग्रेस News Politics by mpeditor - July 21, 2020July 21, 20200 विधायक दल की बैठक में नहीं पहुंचे सभी कांग्रेसी मध्य प्रदेश में कांग्रेस शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी। यह निर्णय पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में लिया गया। कमलनाथ ने विधायकों से कहा, उपचुनाव में जीत के बाद राजभवन में शपथ लेने के बाद ही अगली बैठक होगी। फ़ाइल फ़ोटो उन्होंने विधायकों से सरकार के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने को कहा। बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद नहीं थे। कांग्रेस विधायक केपी सिंह को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आवास पर देखा गया। सिंह ने कहा, जब कमलनाथ सीएम थे तब भी सभी विधायक बैठक में नहीं पहुंचते थे।