You are here
Home > Nation > कांग्रेस: बिसाहूलाल के महिला विरोधी निकृष्ट बयान पर बीजेपी कब करेगी मौन उपवास

कांग्रेस: बिसाहूलाल के महिला विरोधी निकृष्ट बयान पर बीजेपी कब करेगी मौन उपवास

भोपाल। शिवराज सरकार में मंत्री और अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बिसाहू लाल ने कांग्रेस उम्मीदवार की पत्नी के खिलाफ बेहद अभद्र टिप्पणी की है। बीजेपी नेता ने कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी के लिए जिन शब्दों का प्रयोग किया है, उन्हें हम यहां लिख भी नहीं सकते। उनकी इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस ने बीजेपी के मंत्री बिसाहू लाल के इस बयान की तीखी आलोचना की है। कांग्रेस ने पूछा है कि क्या अब शिवराज सिंह चौहान मौन धारण नहीं करेंगे? रिपोर्ट्स के मुताबिक कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने नामांकन के हलफनामे में बिसाहू लाल पर हथियारों की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया था। इसी मसले पर जब बीजेपी नेता से सवाल पूछा गया तो वे आपे से बाहर हो गए। 

वायरल वीडियो में बिसाहूलाल कह रहे हैं, ‘विश्वनाथ सिंह ने नामांकन फॉर्म में अपनी पहली औरत की जानकारी नहीं दी है। वह अपनी …..की जानकारी दिया है। पता लगाओ न पुरानी वाली औरत कहां गई।’

बीजेपी नेता इस दौरान यहीं नहीं रुके बल्कि उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष तक को खुली धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल कौन होते हैं जानकारी मांगने वाले। मैं निर्वाचन अधिकारी को हथियारों की जानकारी दूंगा। आप देखो 3 तारीख यानी चुनाव के बाद जयप्रकाश की मैं दुर्दशा कर दूंगा। उसको रोड पर ले आऊंगा।’

कब मौन रखेंगे सीएम शिवराज?

इस बयान के बाद बीजेपी नेता बिसाहुलाल की चौतरफा आलोचना की जा रही है। कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने पूछा है कि, ‘“ढोंगी मामा” अब अपने “बिकाऊ लाल” की महिला विरोधी टिप्पणी पर कितने घंटे का मौन रखोगे? और कब?’

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने ट्वीट कर कहा, ‘भाजपा के नेता एक महिला को बेहद ओछे शब्दों से नामांकित कर रहे हैं। अब…कितने दिन का? कितने नेताओं द्वारा? किस जगह? कितने बड़े मंच पर? “मौन” धारण किया जाएगा?’

Leave a Reply

Top