You are here
Home > Politics > कमलनाथ के भिंड दौरे से होगा कांग्रेस को फायदा, जानिए कैसे?

कमलनाथ के भिंड दौरे से होगा कांग्रेस को फायदा, जानिए कैसे?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज भिंड का दौरा करेंगे. कमलनाथ सुबह 11.30 बजे भिंड पहुंचेंगे और वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. कमलनाथ का भिंड दौरा बेहद अहम माना जा रहा है क्योंकि भिंड, ग्वालियर चंबल अंचल का हिस्सा है, जहां विधानसभा की 34 सीटें हैं. ऐसे में कमलनाथ की कोशिश है कि भिंड दौरे से जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में ऐसा संदेश जाए जिससे ग्वालियर चंबल अंचल में पार्टी की स्थिति मजबूत हो.

कमलनाथ पूरी तरह चुनावी मोड में नजर आ रहे हैं और लगातार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. भिंड से पहले कमलनाथ बुंदेलखंड, विंध्य क्षेत्र का भी दौरा कर चुके हैं.कमलनाथ यह पूरी कवायद पार्टी संगठन को धार देने के लिए कर रहे हैं. भिंड दौरे में कमलनाथ जनसभा को संबोधित करने के अलावा पार्टी कार्यकर्ताओं , संगठन के पदाधिकारियों, मंडल और सेक्टर कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक करेंगे.

कमलनाथ इस दौरान महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. वहीं जनता को अपनी 15 महीने की सरकार की उपलब्धियों के बार में बताएंगे. साथ ही कमलनाथ अपना विजन भी जनता के सामने रखेंगे.

गुटबाजी पर रहेंगी नजरें
ग्वालियर चंबल अंचल में भी कांग्रेस गुटबाजी की समस्या से जूझ रही है. उपचुनाव में मेहगांव सीट पर कांग्रेस की हार के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बीच फूट देखने को मिली थी. ऐसे में अब कमलनाथ के दौरे पर कांग्रेस के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस गुटबाजी की समस्या को दूर करना है. भिंड में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा, कमलनाथ के दौरे को सफल बनाने में जुटे हैं. वह लगातार पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं. ऐसे में अब सभी की नजरें कमलनाथ के कार्यक्रम पर टिकी हैं.

Leave a Reply

Top