You are here
Home > Politics > महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त को कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ 5 अगस्त को कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव

भोपाल। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी राज्यों में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस द्वारा आगामी 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के खिलाफ राजभवन का घेराव करेगी। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस द्वारा घेराव कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें जिला कांग्रेस कमेटिया ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक प्रदर्शन कार्यक्रम करेगी।प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी चंद्रप्रभाष शेखर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी भोपाल में आगामी 5 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस द्वारा राजभवन का घेराव किया जाएगा। कार्यक्रम में विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं लोकसभा, राज्यसभा सदस्य राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री आवास घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि पेट्रोल, एनपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल, जरूरी चीजों में बढ़ी कीमतों ने आम लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के कारण महंगाई बढ़ी है। साथ ही अप्रत्याशित रूप से बेरोजगारी आसमान छू रही है। गांवों-शहरों में, संगठित क्षेत्रों में, असंगठित क्षेत्र में हर जगह बेरोजगारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है। इन सभी को लेकर कांग्रेस पार्टी सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं रिकार्ड तोड़ बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद कर ही है।

Leave a Reply

Top