You are here
Home > MP > किसानों पर कांग्रेस का फोकस, प्रदेश के इस नेता को सौपीं जिम्मेदारी

किसानों पर कांग्रेस का फोकस, प्रदेश के इस नेता को सौपीं जिम्मेदारी

भोपाल। कांग्रेस में इन दिनों चिंतन का दौर चल रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में आने वाले कुछ दिनों में बड़े बदलाव दिखेंगे. क्योंकि पार्टी न केवल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी है, बल्कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी कांग्रेस की नजर है. इन चुनावों में मध्य प्रदेश का अहम रोल रहने वाला है. कांग्रेस इस बार विशेष फोकस किसानों पर भी करती नजर आ रही है. कांग्रेस राजस्थान के उदयपुर में किसानी और किसानों के लिए चिंतन शिविर लगाने जा रही है. जिसमें मध्य प्रदेश से भी एक दिग्गज नेता को शामिल किया गया है.

अरुण यादव को कमेटी में किया गया शामिल
दरअसल, कांग्रेस उदयपुर में 13, 14 और 15 मई को राजस्थान के उदयपुर में किसानी और किसानों को लेकर चिंतन शिविर आयोजित करने जा रही है. तीन दिन चलने वाले इस शिविर के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है. खास बात यह है कि इस कमेटी में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेताओं से इतर मध्य प्रदेश से इस कमेटी में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को शामिल किया गया है.

इन नेताओं को भी मिली जगह
इसके अलावा कमेटी में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री मंत्री टी एस सिंहदेव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल, नाना पटोले, प्रताप सिंह बाजवा, अखिलेश प्रसाद सिंह, गीता कोरा और अजय कुमार लल्लू को भी शामिल किया गया है.

अरुण यादव की किसान नेता की छवि
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव की छवि किसान नेता वाली है. वह लगातार किसानों के हित में आवाज उठाते रहते हैं. यूपीए-2 में अरुण यादव को केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली थी. ऐसे में इस चितिन शिविर में अरुण यादव का शामिल होना बड़ी बात मानी जा रही है.

बता दें कि पिछले दिनों अरुण यादव ने दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. जिसके के बाद से ही वह प्रदेश में भी एक्टिव नजर आ रहे हैं. अरुण यादव को कांग्रेस की तरफ से राज्यसभा का दावेदार भी माना जा रहा है.

Leave a Reply

Top