You are here
Home > Politics > विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेज, कमलनाथ करेंगे मैराथन बैठक

विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तैयारियां तेज, कमलनाथ करेंगे मैराथन बैठक

भोपाल। मध्य प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। पूर्व सीएम कमलनाथ हर हाल में विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज करना चाहते है इसके लिए कमलनाथ अब मैराथॉन बैठक आयोजित करेंगे। जिनमें वे कई तरह से शासकीय और गैर शासकीय कार्मचारियों, पेंशनरों और सेवानिवृत अधिकारियों से मुलाकात कर कुछ विशेष बातों को लेकर चर्चा करेंगे।


कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार कमलनाथ दीवाली के बाद बैठक कर आगामी विधान सभा सत्र को लेकर भी रणनीतियां बनाऐंगे। इसके अलावा कमलनाथ रिटायर्ट आईएसएस, आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक करके कर्मचारियों के मुद्दों के बारे में जानकारी निकालेंगे। जिसका उपयोग वे आगामी विधानसभा में कर सरकार को घेर सके। पूर्व सीएम पेंसनर्स की भी बैठक कर सकते हैं। जिनसे वे सरकार की नीतियों और पुख्ता आकड़े मिल जाएं।

Top