You are here
Home > corona > कोरोना के बढ़ते केस, जानें मध्यप्रदेश का हाल

कोरोना के बढ़ते केस, जानें मध्यप्रदेश का हाल

नई दिल्ली- देश में कोरोना के नए मामलों में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में 43,504 मरीज मिले। 44,204 ठीक हुए और 908 लोगों ने इस महामारी से जान गंवा दी. नए आंकडों के साथ अब तक कुल 2,98,88,284 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक चुके हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (9,083) और केरल (13,772) में सामने आए। इन दोनों राज्यों में फिलहाल सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है।

बीते दिन देश में आए कुल मामलों के 53% मामले इन्हीं दोनों राज्यों में सामने आए हैं. देश में एक्टिव मामलों की दर 1.49 फीसदी है. देश में रिकवरी रेट बढ़कर 97.19% हो गया है. साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट अभी भी 5 फीसदी से नीचे बना हुआ है. मौजूदा पॉजिटिविटी रेट 2.36 फीसदी दर्ज की गई है. लगातार 18वें दिन तक दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से नीचे रिकॉर्ड किया गया है. फिलहाल डेली पॉजिटिविटी रेट 2.42 फीसदी दर्ज किया गया है. पिछले 24 घंटों में 40 लाख 23 हजार 173 लोगों को वैक्सीन दी गई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 8 जुलाई, 2021 तक कुल 42 करोड़ 70 लाख 16 हजार 605 सैंपल की जांच हो चुकी है. 8 जुलाई को इनमें से 17,90,708 सैंपल की जांच हुई है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 36.89 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है.

गुरुवार को एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,625 की कमी आई है. एक दिन पहले ही इसमें 336 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बीते 105 दिन में यह पहली बार था जब एक्टिव केस बढ़े थे। इससे पहले 12 मई को इसमें 6,399 का उछाल आया था.

जानें मध्यप्रदेश का हाल
यहां बुधवार को 26 नए मामले सामने आए. 47 लोग ठीक हुए और 4 लोगों की मौत हो गई. अब तक राज्य में 7.90 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 7.80 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 9,023 लोगों की मौत हो गई। 416 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.

Leave a Reply

Top