You are here
Home > corona > कोरोना ने पकड़ी गति, 15 दिनों में चौथी बार बढ़े मामले

कोरोना ने पकड़ी गति, 15 दिनों में चौथी बार बढ़े मामले

नई दिल्ली-देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। बुधवार को यहां 41,683 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस दौरान 38,793 लोगों ने महामारी को मात दी और 510 लोगों की संक्रमण की वजह से मौत भी हुई। इस तरह एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे लोगों की संख्या में 2374 की बढ़ोतरी रिकॉर्ड की गई।

देश के लिए फिलहाल केरल चिंता का सबब बना हुआ है। यहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते दिन यहां 17,481 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह पिछले डेढ़ महीने में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 3 जून को 18,853 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

देश में कोरोना महामारी आंकड़ों में

बीते 24 घंटे में कुल नए केस आए: 41,683
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए: 38,793
बीते 24 घंटे में कुल मौतें: 510
अब तक कुल संक्रमित हो चुके: 3.12 करोड़
अब तक ठीक हुए: 3.04 करोड़
अब तक कुल मौतें: 4.19 लाख
अभी इलाज करा रहे मरीजों की कुल संख्या: 4.03 लाख

मध्यप्रदेश की स्थिति
यहां बुधवार को 15 नए मामले सामने आए और 20 लोग ठीक भी हुए। अब तक राज्य में 7.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 7.81 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,512 लोगों की मौत हो गई। 185 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Top