You are here
Home > corona > भोपाल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आँकड़ा 50 हजार के पार

भोपाल में कोरोना के कुल संक्रमितों का आँकड़ा 50 हजार के पार

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। शुक्रवार को कुल संक्रमितों की संख्या 50 हजार के पार पहुंच गई। दस हजार नए संक्रमित केवल 11 दिन में बढ़े हैं। अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 50,640 हो गई है। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव की कोरोना रिपेार्ट पॉजिटिव आई है। वे सागर के निजी अस्पताल में भर्ती हैं।

इधर राजधानी में शुक्रवार को 151 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई। शेष | इसके साथ ही शहर में अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ते हुए 9599 पर पहुंच गया, जबकि 266 मरीजों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को मिले मरीजों में सबसे ज्यादा नौ मरीज पांच नंबर स्टॉप क्षेत्र के शामिल हैं।

ऊर्जा विकास निगम में मिले पॉजिटिव

ऊर्जा विकास निगम के ऑफिस में तीन कर्मचारी और पॉजिटिव मिले हैं। इससे पहले यहां एक वरिष्ठ अधिकारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

कहा कितने संक्रमित

बैरागढ़ स्थित थ्री ईएमई सेंटर में 6, अरेरा कॉलोनी में 4, नेहरू नगर में तीन, बरखेड़ी में 4, बैरागढ़ में 6, सेमरा में दो।

Leave a Reply

Top