You are here
Home > corona > देश में फिर डरा रहा कोरोना

देश में फिर डरा रहा कोरोना


देश में 24 घंटों में कोरोना के 18,354 नए मामले , जबकि 30 लोगों की मौत भी हो चुकी है । वहीं, एक्टिव केस की संख्या 138,548 है , बीते दिन कोरोना से 18,354 लोग रिकवर भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 20, 557 केस मिले थे और 44 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली नए संक्रमितों के मामले में 5वें नंबर पर पहुंच चुका है वही महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। देश के 8 राज्यों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। इनमें सिक्किम, चंडीगढ़, पुडुचेरी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, नागालैंड, बंगाल और मेघालय शामिल हैं। बंगाल में पॉजिटिविटी रेट 10.42%, हिमाचल में 18.18%, सिक्किम में 14.35%, नागालैंड में 12.38%, चंडीगढ़ 10.64% और पुडुचेरी 10.65 रिकॉर्ड किया गया। मेघालय में सबसे अधिक 27.14% पॉजिटिविटी रेट दर्ज किया गया है।प्रदेश के साथ राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ते नजर आरहे है । बुधवार को भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या 50 से ऊपर पहुंच गई। यहां 514 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 51 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्‍टि हुई। यानी संक्रमण दर 10 प्रतिशत तक पहुंच गई है। गुरुवार को भी भोपाल में 468 सैंपलों की जांच में 34 मरीज मिले हैं। चिंता की बात यह है कि भोपाल में सोमवार से बुधवार के बीच लगातार तीन दिन में तीन मरीजों की मौत भी हुई है। बुधवार को चिरायु मेडिकल कालेज में 73 साल के एक बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।

Leave a Reply

Top