कोरोना के मरीज़ नाच-गाकर, कैरम खेलकर बिता रहे समय, भोपाल के चिरायु अस्पताल का हाल corona by mpeditor - August 20, 2020August 20, 20200 वीडियो में वार्ड में भर्ती दूसरे मरीज भी गाने को इंजॉय करते और गुनगुनाते दिख रहे हैं।पहले भी वायरल हो चुका है वीडियो। भोपाल के कोविड अस्पताल चिरायु में भर्ती कोरोना के मरीज नाच-गाकर और कैरम खेलकर समय गुजार रहे हैं। कोरोना से लड़ने का उनका यह जज्बा हिम्मत और सुकून देने वाला है। चिरायु से एक और वीडियो सामने आया है। इसमें कोरोना के मरीज गाने गाते और डांस करते दिख रहे हैं। वे किशोर कुमार के गाने ‘हाल क्या है दिलों का न पूछो सनम.. पर जमकर थिरके। कोविड वार्ड में भर्ती दूसरे मरीज भी गाने को खूब इंजॉय कर रहे हैं और गाना गुनगुना रहे हैं। इससे पहले भी सामने आया था वीडियो इससे पहले भी चिरायु अस्पताल में कोरोना मरीजों का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें वे अस्पताल की छत पर डांस करते नजर आए थे। वीडियो में छत पर डांस करते हुए मरीज बीच-बीच में जोर-जोर से तालियां भी बजा रहे थे।