You are here
Home > News > भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई

पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद अनूप मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिछले कई दिनों से बीजेपी नेता का स्वास्थ्य खराब था। जिसके बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया। पहले उन्होंने RT-PCR टेस्ट करवाया था जोकि नाक और मुंह से सैंपल लेकर किया जाता है। उसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। लेकिन अनूप मिश्रा की तबीयत बिगड़ती जा रही थी जिसके बाद दोबारा जांच करवाई जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अनूप मिश्रा के फेफड़ों में संक्रमण फैल गया है।

जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने पिछले दिनों अपने संपर्क में आये लोगों से आइसोलेट होने और कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1864 नए केस मिले हैं। कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 17,205 हो गई है। जिनमें से करीब 4 हजार एक्टिव मरीज इंदौर में हैं। वहीं ग्वालियर में 210 नए कोरोना संक्रमितों का पता चला है जिसके बाद ग्वालियर-चंबल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13401 हो गई है। वहीं भोपाल में बीते 24 घंटों में 242 नए मरीजों के बाद कुल आंकड़ा 13082 हो गया है।

Leave a Reply

Top